logo

जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान देने के लिए आगे आए व्यापारी, उद्यमी एवं जागरूक नागरिक

मतदाताओं को चयनित मतदान केन्द्रों मिलेगी अल्पाहार एवं शीतल पेय की सौगात - अतिरिक्त जिला कलक्टर

गंगापुर सिटी/सवाई माधोपुर (चन्द्रशेखर शर्मा)| लोकसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 पर जिलेवासियों की सक्रिय भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने लिए जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की पहल पर व्यापारी, उद्यमी, स्वयं सेवी संस्थाएं एवं जागरूक नागरिक आगे आए|

जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान देने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर रवि वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट में गंगापुर सिटी के व्यापार महासंघ अध्यक्ष, कृषि उपज मंडी के व्यापार मंडल के पदाधिकारी, किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष, रीको औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष, कपड़ा व्यापारी संघ, लायंस क्लब, भारत विकास परिषद, श्याम परिवार सेवा समिति आदि के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त सभी पदाधिकारियों ने अपने कार्मिको को लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस 26 अप्रैल पर मतदान करने के लिए अवकाश प्रदान करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अधिकाधिक में योगदान देने हेतु सहमति प्रकट की है। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति के मतदान केंद्र पर व्यापार संघ की ओर से सुबह 7 से 9 तक मतदाताओं के लिए ठंडाई का वितरण किया जाएगा। वहीं नोबल पब्लिक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर प्रातः 7 से 9 बजे तक हेप्पी आवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं को लायंस क्लब द्वारा शीतल पेय फ्रूटी पिलाई जाएगी। वेयर हाउस के सामने स्थित मतदान केन्द्र पर इन प्रतिष्ठानों द्वारा प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी|

बैठक के दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मयंक शर्मा, राजेंद्र कुमार, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष गिरधारी लाल, किराना एसोसियशन के प्रतिनिधि वेद प्रकाश मंगल, इंडस्ट्री एसोसियशन के अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार,लायन्स क्लब की अध्यक्ष रीना पल्लीवाल, केमिस्ट एसोसियशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, श्याम परिवार सेवा समिति के प्रतिनिधि अशोक बंसल सहित व्यापारी, उद्यमी, स्वयं सेवी संस्थाएं के अन्य पदाधिकारी एवं जागरूक नागरिक उपस्थित रहे|

0
0 views